10 Worst IPOs of India by Listing Falls in Hindi

जब कोई कंपनी आईपीओ (IPO) के द्वारा प्राइवेट कंपनी से पब्लिक कंपनी बन जाती है और शेयर मार्किट में लिस्ट हो जाती है तो यह काफी निवेशकों का ध्यान आकर्षित करती है, जो की आईपीओ में निवेश करके और लिस्टिंग गेन हासिल करके अच्छा खासा मुनाफा कमाना चाहते है, पर कई बार यह listing gain या मुनाफा, लिस्टिंग फॉल या लॉस में तब्दील हो जाता है, और निवेशको का काफी नुक्सान हो जाता है।

आज हम आपको ऐसे ही 10 worst IPO के बारे मे बतायंगे जो लिस्टिंग के समय काफी बुरी तरह से गिरे और अपने निवेशकों कों gain की जगह pain दे गए। जिनके नाम है…

  • Tijaria Polypipes
  • PAYTM
  • RateGain Travel
  • Cafe Coffee Day
  • Reliance Power
  • Rainbow Children’s Medicare
  • Shriram Properties
  • ICICI Securities
  • Cairn India
  • UTI Asset Management Company
10 Worst IPOs of India by Listing Falls in Hindi
10 Worst IPOs of India by Listing Falls

Tijaria Polypipes IPO

Tijaria Polypipes का आईपीओ (IPO) सितम्बर 27, 2011 को आया था और अक्टूबर 14, 2011 को यह शेयर मार्किट में लिस्ट हुआ था और लिस्टिंग डे पर सबसे ज्यादा गिरने वाले worst IPO में से एक था। लिस्टिंग से पहले इस स्टॉक का इशू प्राइस ₹60 था और इसके 1 लोट में 100 शेयर्स थे जिसकी टोटल वैल्यू (100×60 = ₹6,000) थी, पर लिस्टिंग के समय यह ₹18.10 पर लिस्ट हुआ था।

जिन लोगो को यह स्टॉक अलॉटमेंट हुआ था लिस्टिंग के समय यह -69.83% तक crash हो गया था, और इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को हर 1 लोट के ऊपर ₹-4190 का loss हुआ और उसकी वैल्यू ₹6,000 से घटकर मात्र ₹1810 रह गई। Tijaria Polypipes के आईपीओ में एक रिटेल निवेशक के पास मिनिमम 1 और मैक्सिमम 33 लॉट्स (33×100 = 3300 शेयर्स) थे जिसकी वैल्यू उस समय ₹198,000 थी।

PAYTM IPO

Paytm का आईपीओ नवंबर 8, 2021 को आया था और नवंबर 18, 2021 को शेयर मार्किट में लिस्ट हुआ था। पेटम के एक स्टॉक का आईपीओ इशू प्राइस ₹2,150 था और इसके 1 लोट में 6 शेयर थे जिसकी टोटल वैल्यू (6×2150 = ₹12,900) थी, पर लिस्टिंग के समय यह ₹1,955 पर लिस्ट हुआ था और ₹1,564.15 पर क्लोज हुआ था।

लिस्टिंग वाले दिन पेटम का स्टॉक -27.25% तक क्रैश कर गया था जिससे इसमें खरीदारी करने वाले निवेशकों को हर एक लोट पर ₹-3515.1 का लॉस हुआ और उसकी वैल्यू ₹12900 से घटकर ₹9384.9 रह गई। Paytm के आईपीओ में एक रिटेल निवेशक के पास मैक्सिमम 15 लॉट्स (15×6 = 90 शेयर्स) थे जिसकी वैल्यू उस समय ₹193,500 थी।

RateGain Travel IPO

RateGain Travel Technologies का आईपीओ December 7, 2021 को आया था और December 17, 2021 को यह शेयर मार्किट में लिस्ट हुआ था। निवेशकों ने RateGain के शेयर्स को उसके आईपीओ इशू प्राइस ₹425 में ख़रीदा था परन्तु जब यह शेयर मार्किट में लिस्ट हुआ तो इसकी वैल्यू उस दिन ₹340.50 हो गयी। लिस्टिंग डे वाले दिन इसके प्राइस में -19.88% का फॉल आया, जिससे निवेशकों को हर एक लोट (35 शेयर्स) पर ₹-2957.5 का लॉस हुआ। RateGain आईपीओ में एक रिटेल निवेशक के पास मिनिमम 1 और मैक्सिमम 13 लॉट्स (13×35 = 455 शेयर्स) थे जिसकी उस समय वैल्यू ₹193,375 थी।

Cafe Coffee Day IPO

Cafe Coffee Day का आईपीओ भी काफी बूरा रहा निवेशकों के लिए। इसका IPO अक्टूबर 14, 2015 को आया था और नवंबर 2, 2015 को शेयर मार्किट में लिस्ट हुआ था। निवेशकों ने Cafe Coffee Day के शेयर्स को उसके आईपीओ इशू प्राइस ₹328 पर ख़रीदा था पर शेयर मार्किट में लिस्टिंग वाले दिन यह क्रैश होकर ₹270.15 की वैल्यू पर लिस्ट हुआ था जो की -17.64% का फॉल बनता है।

इसके 1 लोट में 45 शेयर थे जिसकी टोटल वैल्यू (45×328 = ₹14,760) थी, जो की -17.64% के फॉल के बाद उसकी वैल्यू मात्र ₹12,156.75 रह गई और निवेशकों को हर एक लोट पर 2603.25 का लोस हुआ। Cafe Coffee Day के आईपीओ में एक निवेशकों के पास मिनिमम 1 लोट और मैक्सिमम 13 लॉट्स (13×45 = 585 शेयर्स) थे जिसकी वैल्यू उस समय ₹191,880 बनती थी।

Reliance Power IPO

Reliance Power का आईपीओ Jan 15, 2008 को आया था और शेयर मार्किट में February 11, 2008 को लिस्ट हुआ था। निवेशकों ने इसका शेयर आईपीओ इशू प्राइस ₹450 पर ख़रीदा था पर लिस्टिंग वाले दिन यह ₹372.50 तक गिर गया, जो की टोटल -17.22% का फॉल था। जिससे निवेशकों को हर 1 लोट (15 शेयर्स) पर -1162.5 का लॉस हुआ। रिलायंस पावर के आईपीओ में एक रिटेल निवेशक के पास मिनिमम 1 और मैक्सिमम 29 लॉट्स (29×15 = 435 शेयर्स) थे जिसकी उस वक्त वैल्यू ₹195,750 थी।

Rainbow Children’s Medicare Ltd. IPO

Rainbow Children’s Medicare Limited का आईपीओ Apr 27, 2022 को आया था और May 10, 2022 को लिस्ट हुआ था। Rainbow Children का आईपीओ प्राइस ₹542 प्रति शेयर था जबकि लिस्टिंग के समय यह ₹450.10 के प्राइस पर लिस्ट हुआ था, यानि की लिस्टिंग डे में इसमें -16.96% का फॉल हुआ, जिससे निवेशकों को हर 1 लोट (27 शेयर्स) पर ₹-2481.3 का लॉस हुआ। Rainbow Children के आईपीओ में एक रिटेल निवेशक के पास मिनिमम 1 और मैक्सिमम 13 लॉट्स (13×27 = 351 शेयर्स) थे जिसकी उस वक्त वैल्यू ₹190,242 थी।

Shriram Properties Limited IPO

Shriram Properties Limited का आईपीओ (IPO) दिसंबर 10, 2021 को आया था और दिसंबर 20, 2021 को पब्लिक्ली लिस्ट हुआ था। Rainbow Children का IPO प्राइस ₹118 प्रति शेयर था लेकिन जब यह लिस्ट हुआ तो day-end तक ₹99.40 तक की वैल्यू तक निचे गिर गया, जो की ओवरआल -15.76% का फॉल है। इस गिरावट के कारण रिटेल निवेशकों को हर 1 लोट (125 शेयर्स) पर ₹-2325 का लॉस हुआ। Shriram Properties के आईपीओ में एक रिटेल निवेशक के पास मैक्सिमम 13 लॉट्स (13×125 = 1625 शेयर्स) तक थे जिसकी उस वक्त वैल्यू ₹191,750 थी।

ICICI Securities Ltd IPO

ICICI Securities का आईपीओ (IPO) दिसंबर 10, 2021 को आया था और दिसंबर 20, 2021 को शेयर बाजार पर लिस्ट हुआ था। आईपीओ के समय में निवेशकों ने इसके शेयरस को ₹520 प्रति शेयर ख़रीदा था लेकिन जब यह लिस्ट हुआ तो day-end तक इसमें ₹445.05 तक का फॉल आ गया था, जो की ओवरआल -14.41% का फॉल था। इस फॉल के कारण रिटेल निवेशकों को हर 1 लोट (28 शेयर्स) पर ₹-2098.6 का लॉस हुआ। ICICI Securities के आईपीओ में एक रिटेल निवेशक के पास मैक्सिमम 13 लॉट्स (13×28 = 364 शेयर्स) तक थे जिसकी उस समय टोटल वैल्यू ₹189,280 थी।

Cairn India Ltd IPO

Cairn India Ltd का आईपीओ (IPO) दिसंबर 11, 2006 को आया था और जनवरी 9, 2007 को शेयर मार्किट में लिस्ट हुआ था। आईपीओ का अलॉटमेंट पाने वाले निवेशकों को यह ₹160 प्रति शेयर पड़ा पर जब यह लिस्ट हुआ तो इसकी वैल्यू ₹137.50 तक निचे आ गई थी, जो की ओवरआल -14.06% का फॉल था, जिससे रिटेल निवेशकों को हर 1 लोट (35 शेयर्स) पर ₹-787.5 का loss हुआ। Cairn India के आईपीओ में एक रिटेल निवेशक के पास मैक्सिमम 13 लॉट्स (30×35 = 1050 शेयर्स) तक थे जिसकी उस वक्त वैल्यू ₹199,500 थी।

UTI Asset Management Company IPO

UTI AMC का आईपीओ Sep 29, 2020 को आया था और अक्टूबर 12, 2020 को शेयर मार्किट में लिस्ट हुआ था। आईपीओ के टाइम में इसके एक शेयर की वैल्यू ₹554 थी, जो की लिस्टिंग के दिन ₹490.25 की वैल्यू पर ओपन हुआ था और लास्ट ट्रेड तक ₹476.60 की वैल्यू तक गिर गया थ। UTI AMC में यह फॉल -13.97% का फॉल था, जिससे रिटेल निवेशकों को हर एक लोट (27 शेयर्स) पर ₹-2089.8 का नुक्सान हुआ। UTI AMC के आईपीओ में एक रिटेल निवेशक के पास मैक्सिमम 13 लॉट्स (13×27 = 351 शेयर्स) तक थे जिसकी वैल्यू उस समय ₹194,454 थी।

10 Worst IPOs of India by Listing Loss [Table]

Company NameIssue PriceListing PriceFall
Tijaria Polypipes₹60₹18.10-70%
PAYTM₹2150₹1564.15-27%
RateGain₹425₹340.50-20%
CCD₹328₹270.15-18%
Reliance Power₹450₹372.50-17%
Rainbow₹542₹450.10-17%
Shriram Properties₹118₹99.40-16%
ICICI Securities₹520₹445.05-14%
Cairn India₹160₹137.50-14%
UTI₹554₹476.60-14%

निष्कर्ष (Conclusion)

आईपीओ (IPO) जरूर ही आकर्षक लग सकता है निवेश करने और कंपनी की ग्रोथ का हिस्सा बनकर मुनाफा कमाने का। परन्तु एक बात की तरफ हमेशा ध्यान देना चाहिए की यह गारंटी नहीं की मार्किट में लिस्ट होने वाले हर आईपीओ आपको बेहतर लिस्टिंग गेन या बेहतरीन लॉन्ग टर्म रिटर्न्स दे, जो आपके ऊपर दर्शाये गए स्टॉक्स से समझ लिया होगा। मार्किट में काफी चैलेंजेज होते है जैसे की वीक मार्किट कंडीशन, रेगुलेटरी अथॉरिटीज द्वारा तय किये गए नियम, कंपनी के फंडामेंटल और मैनेजमेंट इशू, जो इन शेयर्स की कीमतों को प्रभावित कर सकते है। इसलिए एक निवेशक को इन सभी का गहन अध्ययन करने के बाद ही आईपीओ या स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए।

मेरी राय (My Opinion)

देखिये निवेश कोई सा भी हो रिस्की तो होता ही है और हर निवेशक अपने रिस्क एपीटाइट के हिसाब से ही रिस्क लेता है। इसलिए आपको अपने रिस्क लेवल को समझना होगा, साथ ही रिस्क भी ऐसी कंपनी में लेना होगा जो रिस्क लेने लायक है। अगर आप आंख बंद करके भीड़ का हिस्सा बन कर निवेश कर रहे है तो उसे तो रिस्क नहीं गैंबलिंग कहेंगे। इसलिए ऐसे कंपनी के आईपीओ (IPO) में ही निवेश करे जिसके लिए आप और मार्किट कंडीशन दोनों ही पॉजिटिव हो और कंपनी फ़ण्डामेंटली बढ़िया हो, इसका फायदा यह होगा की भले ही कंपनी के आईपीओ ने लिस्टिंग के समय लिस्टिंग गेन न दिया हो पर लॉन्ग टर्म में आपको अच्छा ही रिटर्न देगी, और अगर फिर भी रिस्क लेना ही है तो वेट करे नेक्स्ट बुल-मार्किट का जहा घोड़े (good fundamental company) ही नहीं गधे (bad fundamental company) भी दौड़ते है।

Rate this post

Leave a Comment