शेयर मार्किट में निवेश के सात फायदे | 7 Benefits of Investing in Stock Market

शेयर मार्किट, निवेश करके धन बनाने और वित्तीय सुरक्षा हासिल करने का एक शानदार तरीका है। जैसे-जैसे लोगो की फाइनेंसियल नॉलेज बढ़ रही है, लोग भी अपने धन को बढ़ाने के लिए शेयर मार्किट में निवेश के प्रति आकर्षित हो रहे है, जो की लगातार बढ़ते हुए डी-मेट अकाउंट से साफ झलकता है।

इस लेख में, हम शेयर मार्किट में निवेश करने के फायदे (Benefits of Investing in Stock Market) पर चर्चा करेंगे।

शेयर मार्किट में निवेश के लाभ - Benefits of Investing in Stock Market
शेयर मार्किट में निवेश के लाभ – Benefits of Investing in Stock Market

उच्च रिटर्न पाने की सम्भावना (High Returns)

शेयर मार्किट में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की, इसमें निवेश करके हम उच्च रिटर्न प्राप्त कर सकते है। अगर आप शेयर मार्किट की हिस्ट्री चेक करेंगे, और उसके द्वारा दिए गए रिटर्न्स को दूसरे निवेश के तरीके जैसे की बांड्स और फिक्स्ड डिपोसिट से तुलना करेंगे तो, शेयर मार्किट ने हमेशा से बहुत ही बेहतरीन रिटर्न दिए है।

हम आपको ऐसे सैकड़ो स्टॉक्स का नाम गिना सकते है जिसमे निवेश करके लोगो ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है। एसियन पेंट्स, पीढ़ीलाइट, टीसीएस, टाइटन, दीपक नाइट्राट, और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज जैसी कई कम्पनीज आपको मिल जाएगी जिन्होंने अपने निवेशकों काफी हाई रिटर्न दिया है, और भविष्य में भी अच्छे रिटर्न्स देने की संभावना है।

एक नार्मल इंसान भी शेयर मार्किट के बेसिक्स को सिख कर शेयर मार्किट में निवेश कर सकता है। बस जरुरत है एक अच्छी फंडामेंटल वाली कंपनी में निवेश करके लॉन्ग टर्म तक होल्ड करने की, जिससे आप 15 से 18 प्रतिशत का सालाना एवरेज रिटर्न आसानी से कमा सकते है। जैसे-जैसे समय और अनुभव बढ़ेगा आप और अच्छे निवेश के फैसले लेंगे और आपका सालाना रिटर्न्स भी बढ़ेगा। आगे चलकर आप लॉन्ग टर्म ही नहीं बल्कि शॉर्ट टर्म तरीको से भी कम समय में काफी हाई रिटर्न्स कमा पाएंगे। इसलिए अगर आप हाई रिटर्न्स कमाने के इच्छुक है तो शेयर मार्किट उसके लिए बेहतर है।

विविधता की उपलब्ध्ता (Diversification)

हालाँकि, शेयर मार्किट में निवेश करना काफी रिस्की होता है पर इसे सिख कर आप, अपने रिस्क को कुछ कम कर सकते है। इसके अलावा आप अपने निवेश में Diversification कर सकते है, जो आपके रिस्क को और भी कम कर देगा। Diversification एक रिस्क मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी है, जिसके माध्यम से आप अपने धन या निवेश को एक छेत्र या उद्योग में न लगाकर विभिन्न छेत्रो और उद्योगों में लगाते है। Diversification का फायदा यह होता है की आगे चलकर अगर आपका कोई एक निवेश असफल हो गया तो उसका प्रभाव आपके दूसरे निवेश में नहीं पड़ेगा।

डायवर्सिफिकेशन के लिए स्टॉक मार्किट बेहतर है क्युकी यहाँ पर विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रों के हज़ारो कम्पनिया लिस्ट है। यहाँ पर आप अपने निवेश को इन विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रों की कंपनियों में डाइवर्स कर सकते है। जिसका फायदा यह होगा की जब कोई एक कंपनी या सेक्टर बूरा परफॉरमेंस करेगा तो दूसरी कंपनियों या सेक्टर्स का अच्छा प्रदर्शन पोर्टफोलियो को बैलेंस कर देगा।

तरलता (Liquidity)

शेयर मार्किट हमें काफी तरलता (Liquidity) प्रदान करता, तरलता (Liquidity) से अभिप्राय यह है की एक निवेशक जरुरत पड़ने पर अपनी होल्डिंग को कभी भी बेच सकता है और अन्य शेयर्स खरीद सकता है। उदाहरण के लिए, यदि एक निवेशक के पास कोई ऐसा स्टॉक है जो काफी खराब प्रदर्शन कर रहा है, तो ऐसे में वह जल्दी से अपने उस शेयर को बेच सकता हैं और ऐसे किसी दूसरे शेयर में निवेश कर सकता हैं जो उसे लगता है कि आगे चलकर वह बेहतर प्रदर्शन करेगा।

उसके अलावा अगर आपको पैसो की जरुरत है तो भी आप आराम से अपने शेयर्स को बेचकर पैसे निकाल सकते है। हालाँकि, शेयर मार्किट में आपको सिर्फ सरप्लस मनी का निवेश करना चाहिए, ऐसा पैसा जिसकी आपको अगले दो से तीन साल कोई जरुरत नहीं है। अगर आपने अपनी जरुरत का पैसा निवेश कर दिया तो आपका पैसा फस भी सकता है क्युकी मार्किट का कुछ नहीं पता। चलिए मानते है आपने अपना सरप्लस पैसा ही निवेश किया है और अचनाक काफी पैसो की जरूरत है तो आप इन शेयर्स को बेच सकते है। शेयर्स कुछ ही सेकण्ड्स में बिक जायेंगे और उससे प्राप्त पैसे को आप 24 घंटे बाद अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते है।

लाभांश आय (Dividend Income)

शेयर मार्किट में लिस्टेड कंपनियों में काफी ऐसी कम्पनीज है जो अपने शेयरधारको को समय-समय पर डिविडेंड्स प्रदान करती है, जो निवेशकों को आय का एक अतिरिक्त स्रोत प्रदान करता है। कुछ कम्पनिया अपने बिज़नेस से जो मुनाफा कमाती है, उस मुनाफे को वह, कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ के लिए कंपनी में ही लगाती है, और कुछ कम्पनिया ऐसी है जो उस मुनाफे में से कुछ मुनाफा अपने पास रखती है और कुछ मुनाफा अपने शेयरधारको में वितरित कर देती है। शेयरधारको को मिलने वाला यही पैसा डिविडेंड कहलाता है।

डिविडेंड के तौर पर मिलने वाला यह पैसा, कमाई का एक पैसिव सोर्स है, जिसका अर्थ यह है कि निवेशकों को इस पैसे को पाने के लिए कोई अलग से सक्रिय रूप से भाग लेंने की जरुरत नही पढ़ती। डिविडेंड का पैसा खुद ब खुद निवेशकों के बैंक खाते में आ जाता है। कंपनी अपने शेयर होल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान आम तौर पर नियमित आधार पर करती है जो की क्वार्टरली या एन्युअली हो सकता है। हालाँकि, डिविडेंड के रूप में मिलने वाला पैसा फिक्स्ड नहीं होता की कितना मिलेगा क्युकी, कंपनी को होने वाला प्रॉफिट कम ज्यादा हो सकता है।

पूंजी में मूल्य वृद्धि (Capital Appreciation)

शेयर मार्किट में निवेश करने से निवेशकों को अपनी पूँजी को बढ़ाने का अवसर मिलता है, क्युकी निवेशको ने जिस पूँजी को आज निवेश किया है, समय के साथ उसकी वैल्यू बढ़ती जाएगी। जैसे-जैसे कंपनी ग्रो करेगी, कंपनी का मुनाफा भी बढ़ता जायेगा, फलस्वरूप शेयर्स की कीमते भी बढ़ती जाएँगी, जिससे निवेशकों को पूंजीगत लाभ मिलेगा।

उदहारण के तौर पर आप ऐसे समझ सकते है की, अगर कोई निवेशक आज किसी कंपनी के शेयर्स में ₹10000 रूपए का निवेश करता है, और कंपनी 20% के CAGR से ग्रोथ कर रही है तो आने वाले तीन साल में उन दस हज़ार के शेयर की वैल्यू ₹17280 , पांच साल में ₹24880 और दस साल में ₹61900 हो जाएगी।

मुद्रास्फीति बचाव (Inflation Hedge)

शेयर मार्किट में निवेश करके हम मुद्रा स्फ़ीति (inflation) को बीट कर सकते है। समय के साथ जैसे-जैसे किसी देश की अर्थव्यवस्था बढ़ती है, तो उस देश में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं और सेवाओं की कीमत में भी लगातार वृद्धि होती है।

देश में महगाई हर साल 6% के दर से बढ़ती है, और बैंक में जमा पैसे 3% और फिक्स्ड डिपोसिट 6% से 7% के दर से बढ़ता है, जिससे हमें कुछ फायदा नहीं होता। क्युकी भले ही पैसे मात्रा में ज्यादा लग सकते है पर उसकी वैल्यू काफी कम हो चुकी होती है क्युकी, आज अगर किसी वस्तु या सर्विस के लिए आप 10 रुपये खर्चते है, तो अगले 10 साल बाद उसी वस्तु या सर्विस को पाने के लिए आपको 15 से 17 रूपए खर्चने पड़ेंगे।

अगर आप शेयर मार्किट को अच्छे से सिख कर इसमें निवेश की शुरुवात करे, और अपना फोकस लॉन्ग टर्म में बनाये तो, न केवल आप इन्फ्लेशन को बीट कर दोगे बल्कि, काफी अच्छा पैसा भी कमा लोगे। एक साधरण निवेशक भी अच्छी निवेश रणनीति से निवेश करके शेयर मार्किट से 15% से 18% का सालाना एवरेज रिटर्न कमा सकता है।

कम राशि में निवेश करने की सुविधा (Flexibility to Invest in Smaller Amounts)

लोगो को अक्सर गलतफहमी होती है, की शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए ज्यादा पैसो की जरुरत पड़ती है, अगर आप अमीर हो तभी शेयर मार्किट में निवेश कर सकते है, लेकिन ये सब भ्रान्तिया है। आप को शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए ज्यादा पैसे की जरुरत नहीं पड़ती। अगर आपके पास एक हज़ार रूपए भी है तो उस से भी आप शेयर मार्किट में अपनी इन्वेस्टिंग की जर्नी शुरू कर सकते है। क्युकी मार्किट में आपको 50-100 रूपए की कीमत वाले अच्छे शेयर्स भी मिल जायेंगे, इसके अलावा आजकल कुछ ब्रोकरेज फर्म जोइनिंग फीस या पहले साल का अकाउंट मेन्टेन्स फी चार्ज नहीं करते, और अगर कोई चार्ज करते भी है तो सिर्फ ₹200 से ₹300 चार्ज करते है, जो की आप आसानी से pay कर सकते है। अतः शेयर मार्किट में आप छोटे अमाउंट से भी निवेश की शुरुवात कर सकते है।

निष्कर्ष (Conclusion)

अतः शेयर मार्किट मेँ आप अपने सरप्लस पैसे को लगाकर, शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मेँ उच्च रिटर्न प्राप्त कर सकते है, जो आपको अपनी पूंजी को बढ़ाने और इन्फ्लेशन को बीट करने मेँ मदद कर सकता है। लेकिन शुरुवात मे आपको काफी सोच समझ कर और अच्छी तरह से जाँच पड़ताल करके ही निवेश करना पड़ेगा। समय के साथ आपका अनुभव भी बढ़ता जायेगा, जिससे आप मार्किट की हर जटिलता को समझ जाएंगे और फ्यूचर मे एक अच्छी वेल्थ बना पाएंगे।

मेरी राय (My Opinion)

भारत का शेयर मार्किट एक ग्रोथ मार्किट है जो लगातार ही ग्रोथ कर रहा है, और यह एक अच्छा अवसर है देश के साथ खुद भी ग्रोथ करने का। अगर आप का निवेश सिर्फ सेविंग या फिक्स्ड डिपाजिट तक ही सिमित है तो आप खुद की ग्रोथ को रोक रहे हो। हर एक भारतीय को अपने पैसे का कुछा हिस्सा शेयर मार्किट में जरूर निवेश करना चाहिए, भले ही थोड़ा लगाए, ये थोड़ा पैसा भी समय के साथ कंपाउंड हो सकता है, और एक बड़ा अमाउंट बन सकता है। अगर आप आज किसी अच्छी कंपनी में सिर्फ ₹10000 भी निवेश कर देते हो, जो की सिर्फ 20% के CAGR से चल रही हो, तो अगले तिस साल में आपके उन दस हज़ार रूपए की वैल्यू 24 लाख हो सकती है। बस जरुरत है आपको शेयर मार्किट को अच्छे से सिखने की, ज्यादा नहीं बस एक साल इसे अच्छे से सीखे, और अपनी निवेश की जर्नी की शुरुवात कर दे। भविष्य आपका अवश्य ही उज्ज्वल होगा।

Benefits of Investing in Stock Market (FAQ)

क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है?

अगर आप शेयर मार्किट की हिस्ट्री उठा कर देखोगे तो शेयर मार्किट ने अन्य निवेश के तरीको की तुलना में ज्यादा बेहतर रिटर्न दिए है। शेयर मार्किट को सिख कर अगर इसमें निवेश करेंगे तो आगे चलकर यह आपको काफी अच्छा मुनाफा दे सकता है।

शेयर मार्किट को कौन नियंत्रित करता है?

शेयर मार्किट को स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

शेयर मार्किट में कम से कम कितने रूपए के साथ निवेश की शुरुवात कर सकते है?

शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए आपको ज्यादा पैसो की जरुरत नहीं पड़ती, आप ₹500 से ₹1000 रूपए के साथ भी शेयर मार्किट में निवेश कर सकते है।

शेयर मार्किट से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

शेयर मार्किट पैसो का समंदर है यहाँ से आप जितना पैसा बनाना चाहे बना सकते है, पर उसके लिए आपको मार्किट को बहुत ही अच्छे से सीखना होगा और निरंतर अपनी स्किल को बढ़ाना होगा।

शेयर मार्किट से कम से कम कितना पैसा कमाया जा सकता है?

एक नार्मल इंसान भी शेयर मार्किट की बेसिक नॉलेज लेकर, और अच्छी कम्पनीज में अपनी होल्डिंग बनाकर 15% से 18% का सालाना एवरेज रिटर्न कमा सकता है।

उम्मीद है की आपको यह पोस्ट, शेयर मार्किट में निवेश करने के फायदे (Benefits of Investing in Stock Market) पढ़कर काफी उपयोगी लगा होगा और आपने काफी कुछ जाना होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे रेट कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है।

3.6/5 - (5 votes)

Leave a Comment