₹1 की कीमत का मल्टीबैगर पैनी स्टॉक होगा और सस्ता, स्टॉक स्प्लिट का हो सकता है फैसला

Multibagger Penny Stock Avance Technologies Limited ने सूचित किया है की Board of Directors की बैठक सोमवार, 25 सितंबर, 2023 के लिए schedule हुई है जिसमे कंपनी stock split के प्रस्ताव पर विचार कर सकती है। जिस के बाद कंपनी के स्टॉक में upper circuit लग गया और stock ₹1.37 की शेयर वैल्यू के साथ क्लोज हुआ। स्टॉक स्प्लिट के बाद यह और भी सस्ता हो जायेगा।

आप को बता दे की Avance Technologies Limited एक nano-cap company है और इसका market cap ₹60 करोड़ से भी कम है। April 2022 में Avance Technologies Limited का स्टॉक शेयर मार्किट में लिस्ट हुआ था और अपनी लिस्टिंग से अब तक यह अपने निवशको को multibagger returns कमा कर दे चूका है।

कैसा रहा Avance Technologies Limited का अब तक का Performance?

स्टॉक ने अप्रैल 2022 से जून 2023 में जबरदस्त रैली दिखाई और अपने निवेशकों को 964% का returns कमा कर दिया।

हालाँकि, पिछले 3 महीने से इसमें लगातार गिरावट चल रही है। अगर पिछले 3 महीने का चार्ट देखे तोह अब तक इसमें -46.48% की गिरावट हो चुकी है वही अपने all time high से यह स्टॉक -48.50% तक निचे गिर चूका है लेकिन अभी भी इसका performance जबरदस्त रहा है। Avance Technologies Limited ने पिछले 5 months में 153.70%, 6 months में 407.41% और 7 months में 621.05% का total returns दे चूका है। वही अगर पिछले एक साल का performance देखे तो यह अपने investors को 552.38% का returns दे चूका है वही listing से लेकर अब तक इसमें total 448.00% की growth आई है।

Avance Technologies Ltd का Business क्या है?

एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड Software और Hardware resell का व्यवसाय करती है।

कंपनी मोबाइल मार्केटिंग सोलुअशन, ईमेल & वेब इंटीग्रेशन, वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल, शार्ट कोड सर्विस , ऐड इंसर्शन प्रोग्राम, मोबाइल रिचार्ज सर्विसेज, सब्सक्राइबर मैनेजमेंट प्लेटफार्म, ईमेल मार्केटिंग और कॉल कॉन्फ़्रेंसिंग प्लेटफार्म ऑफर करती है।

Multibagger Penny Stock Split

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल इन्फॉर्मेशनल उद्देश्यों के लिए है न कि निवेश सलाह देने के लिए।

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment