MGL ने 8% से ज्यादा की जम्प लगाई और अपने 52 वीक्स हाई पर पहुंचा 

By Thaman Chhetri

Mar 07, 2023

क्या करती है कंपनी काम?

महानगर गैस लिमिटेड कंपनी नेचुरल गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है।

कंपनी का शेयर इतना क्यों बढ़ा?

कंपनी ने 531 करोड़ रुपये में शहरी गैस वितरण कंपनी, यूनिसन एनवायरो प्राइवेट लिमिटेड (UEPL) के अधिग्रहण की घोषणा की, जिसके कारण शेयर का प्राइस शूट कर गया।

कैसा रहा MGL का अब तक का प्रदर्शन

कंपनी ने काफी वोटालिटी के साथ लिस्टिंग डे लेकर अब तक एवरेज रिटर्न दिए है, जो की 10% सालाना बनता है।

MGL का Yearwise Performance

पिछले तीन साल से कंपनी ने कोई बेहतर परफॉरमेंस नहीं किया है। 

क्या MGL Share इन्वेस्टमेंट के लिए बढ़िया है ?

देखिये अगर आप कंपनी का चार्ट देखो तो इतना इम्प्रेसिव नहीं है हमें नहीं लगता की ये इन्वेस्टिंग वाला शेयर है ये ट्रेडिंग वाला स्टॉक है इसलिए ट्रेडर्स को ही सूट करेगा।