This Multibagger Smallcap Rail Engineering Stock Gave Returns of 2,600% in 1 Year

1000 करोड़ के इस multibagger small cap stock का नाम है KR Rail Engineering Limited जो की साल मार्च 2020 में BSE (BOM:514360) में list हुआ था, और listing से अब तक इसका परफॉरमेंस बहुत ही जबरदस्त रहा है। लिस्टिंग के समय इसके एक शेयर की value ₹13.12 थी और अभी के समय में जब हम ये ब्लॉग पोस्ट लिख रहे है इस share की value ₹732.40 के करीब चल रही है। अगर company के आज के share value को इसके लिस्टिंग के समय के value से तुलना करे तो, अब तक K&R Rail Engineering Limited के share price में 5482.32% की बहुत ही शानदार growth हो चुकी है।

2023 में K&R Rail Engineering ने अपने निवेशकों को 1,019% और पिछले एक साल में 2,600% और अपनी लिस्टिंग से लेकर अब तक जोकि सिर्फ तीन साल ही हुए है इसे लिस्ट हुए 5400% का जबरदस्त रिटर्न्स बना कर दिया है, यानि की जिन निवेशकों ने साल की शुरुवात में K&R Rail Engineering के स्टॉक में ₹10000 का निवेश किया था आज उनके उन शेयर्स की वैल्यू बढ़कर ₹1 लाख हो गई है और जिन निवेशकों ने एक साल पहले इसके शेयर्स में ₹10 हज़ार का निवेश किया था उन शेयर्स की वैल्यू बढ़कर ₹2.6 लाख हो गई है, वही जिन निवेशकों ने तीन साल पहले जब इस स्टॉक को इसकी लिस्टिंग के समय इसके स्टॉक में ₹10 हज़ार का निवेश किया था उन ₹10 हज़ार के शेयर की वैल्यू आज 55 गुना बढ़कर ₹5.50 लाख हो गई है।

Multibagger Penny Stock KR Rail Engineering Limited

Multibagger Smallcap Stock KR Rail Engineering Share Price History

YearOpen PriceClose PriceGain/ Fall
2020₹13.12₹14.6711.81%
2021₹14.80₹28.5092.57%
2022₹28.80₹63.05118.92%
2023₹65.45₹732.401019.02%

K&R Rail Engineering 2023 का एक multibagger stock है जो इस साल अपने निवेशकों को 1019.02% का returns कमा कर दे चूका है। यानि की जिन निवेशकों ने साल की शुरुवात में K&R Rail Engineering stock में ₹1 लाख का निवेश किया था आज उनके उन ₹1 लाख के शेयर्स की वैल्यू बढ़कर ₹11 लाख हो गई है।

कंपनी का स्टॉक BSE में साल 2020 में लिस्ट हुआ था और लिस्टिंग से अब तक yearly base में इसमें कोई बड़ी गिरावट नहीं हुई है और लगातार पिछले 3-4 साल से इसके स्टॉक में पाजिटिविटी बनी हुई है। हालाँकि, शार्ट टर्म में इसमें कई बार बड़ी गिरावट हो चुकी है जैसे की 2020 (जून & अक्टूबर ) में इसमें दो बार 40% से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है, वही 2022 (जनवरी-मार्च) में इसमें 58%, जुलाई-अगस्त में 32% और दिसंबर में 20% से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है। इसलिए कंपनी का स्माल कैप होना इसे काफी रिस्की बनाता है।

Multibagger Stock KR Rail Engineering Share Returns: Compounded & Absolute

Time PeriodCAGRAbsolute Returns
1 Year2658.57%2658.57%
2 Years395.75%2357.72%
3 Years222.92%3267.36%
MAX212.01%5482.32%
  • पिछले 1 साल में K&R Rail Engineering Stock में 2658.57% की growth हुई है।
  • पिछले 2 साल में K&R Rail Engineering Stock ने अपने investors को 2357.72% का return दिया है।
  • पिछले 3 साल में K&R Rail Engineering Stock ने अपने investors का पैसा 33x कर दिया।
  • लिस्टिंग के समय जिन investors ने K&R Rail Engineering Stock में ₹1 लाख का निवेश किया था, आज उन ₹1 लाख के शेयर्स की वैल्यू बढ़कर ₹55 लाख से भी ज्यादा हो गई है।
  • अपनी लिस्टिंग से लेकर अब तक K&R Rail Engineering अपने निवेशकों को 212.01% का सालाना औसत रिटर्न्स दे रहा है।

₹1 lakh invested in KR Rail Engineering

अगर आपने K&R Rail Engineering share में ₹1 लाख का invest किया होता तो आज उसकी value क्या होती?

Time PeriodReturn on ₹1 Lakh
1 Year₹27 लाख
2 Years₹24 लाख
3 Years₹33 लाख
MAX₹55 लाख

Also Read:

नोट: स्माल कैप स्टॉक में निवेश करना काफी जोखिम भरा हो सकता है क्युकी, इन स्टॉक्स में जब गिरावट होती है तो इनमे 50% से ज्यादा की गिरावट बहुत आसानी से हो जाती है, और कई बार तो आप अपना 90% पैसा तक लोस कर सकते हो। उसी के विपरीत जब इन स्टॉक्स में रैली आती है तो सिर्फ ₹10 हज़ार के निवेश को ही लॉन्ग टर्म में ऐसे स्टॉकस ₹10 लाख तक बना सकते है। इसलिए ऐसे स्टॉक्स में उतना ही निवेश करना चाहिए जितना की आप लोस करने की कैपेसिटी रखते हो। क्युकी जब लोस होगा तो सिर्फ छोटा ही लोस होगा लेकिन जब पैसा बनेगा तोह बहुत ही जबरदस्त बनेगा।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल इन्फॉर्मेशनल उद्देश्यों के लिए है न कि निवेश सलाह देने के लिए।

Rate this post

Leave a Comment