शेयर मार्किट सिखने के लिए 10 ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म | Online Share Market learning Platforms

शेयर मार्किट में लोगो की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है, हर कोई जानता है की भारत एक बढ़ती हुई अर्थवयवस्था है और अगर इस बढ़ती हुई अर्थवयवस्था में अपना योगदान देना है, या देश की इस ग्रोथ का लाभ लेना है तो शेयर मार्किट में निवेश करना एक बेहतरीन मौका हो सकता है। लेकिन सरल देखने वाला यह शेयर मार्किट काफी जटिल हो सकता है खासतौर पर उन लोगो के लिए जिन्होंने बस अभी फैसला किया है निवेश करने का, यानि की नौसिखिये, जिन्हे उचित मार्गदर्शन की जरुरत है जो की किसी की मेंटरशिप के अंडर ही आ सकती है।

10 Online Stock Smarket E-learning Platforms in India
10 Online Share Market learning Platforms in India

अगर पहले के मुकाबले आज को देखे तो शेयर मार्किट को सीखना काफी आसान है जिसका कारण है लगातार बढ़ते हुए संस्थानों (Institutions) और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों (online courses) की उपलब्धता, जिसके माध्यम से आज कोई भी शेयर बाजार में निवेश करने की मूल बातों से लेकर एक ठोस रणनीति को आसानी से सिख सकता है। नए निवेशक इन मेंटरशिप प्रोग्राम के बारे में सोच सकते है अपनी इन्वेस्टमेंट स्किल को शार्प कर सकते है।

प्रत्येक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म का अपना केंद्रित पाठ्यक्रम है कोई स्टॉक मार्किट के बेसिक्स को कवर करता है, तो कोई वित्तीय मानक के बारे में जानकारी देता है, कोई यह सिखाता है की स्टॉक्स को कैसे चुने, तो कोई रिस्क को मैनेज करना सिखाता है, किसी की विशेषता पोर्टफोलियो मैनेजमेंट होती है तो किसी की टेक्निकल एनालिसिस। आप इन ऑनलाइन कोर्स से अपनी स्टॉक मार्किट के ज्ञान और कौशल को बढ़ा सकते है, जिससे स्टॉक्स में निवेश करने में आप अधिक आत्मविश्वास का अनुभव करेंगे।

आज के ब्लॉग पोस्ट में हम आपको ऐसे 10 ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म के बारे में बताएँगे जिससे आप अपने स्टॉक मार्किट के नॉलेज को बढ़ा सकते है।

  • eLearnMarkets
  • Udemy
  • Stock Pathsala
  • Coursera
  • Skillshare
  • NSE Academy
  • Edureka
  • Stockedge
  • IFMC Institute
  • Wall Street School

eLearnMarkets

यह ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म, शेयर मार्किट से संबंधित कई विषयों पर कोर्सेज प्रदान करता है, जिनमे ज्वाइन होकर आप फंडामेंटल और टेक्निकल को पढ़ने के साथ-साथ ऑप्शंस ट्रेडिंग के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इनके इन कोर्सेज में निवेशकों को प्रैक्टिकल एक्साम्प्लेस और केस स्टडीज के द्वारा मार्किट के बारे में सिखाया जाता है जो की बिगिनर और अनुभवी दोनों के लिए सामान रूप से उपयुक्त है।

Udemy

Udemy एक काफी लोकप्रिय ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है जहां पर हर छेत्र के कोर्सेज अवेलेबल है। यहाँ पर आपको स्टॉक मार्किट से सम्बंधित भी काफी कोर्सेज मिल जायेंगे जिसमे स्टॉक मार्किट फंडामेंटल्स जैसे बिगिनर लेवल से लेकर एडवांस्ड ट्रेडिंग स्ट्रेटेजीज के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी।

अगर आप शेयर मार्किट में अभी आये है और निवेश करना सीखना चाहते हैं तो Udemy का Stock Trading & Investing for Beginners 4-in-1 Course Bundle जोकि 9 hours की वीडियो सीरीज है जिसमे स्टॉक इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग के बेसिक्स की जानकारी दी गई है। इस कोर्स में आपको चार्ट्स को पढ़ने, वित्तीय विवरण (financial statements) का विश्लेषण करने, टेक्निकल इंडीकेटर्स, और रिस्क को मैनेज करने के बारे में बताया जाता है।

Stock Pathsala

स्टॉक पाठशाला भी ऑनलाइन स्टॉक मार्किट सिखने के लिया बेहतर है, और आप उनके मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके आसानी से इनके द्वारा कराये गए कोर्सेज को एक्सेस कर सकते है। स्टॉक पाठशाला एक वित्तीय शिक्षा स्टार्ट-अप है, जिसका उद्देश्य लोगो को शेयर बाजार की अवधारणा (concept) और सिद्धांतों (principles) के बारे में एजुकेट करना है।

Coursera

कौरसेरा भी शेयर मार्किट के बारे में जानने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप फाइनेंसियल मार्किट, निवेश की रणनीतियों, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और रिस्क मैनेजमेंट के बारे में सिख सकते है।

Skillshare

स्किलशेयर भी स्टॉक मार्किट में निवेश और ट्रेड के काफी कोर्सेज प्रदान करता है। इन कोर्सेज में लोगो को किसी स्टॉक को चुनने, उसका तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ट्रेडिंग साइकोलॉजी के बारे में भी सिखाया जाता है। इन कोर्सेज को अनुभवी लोगो के द्वारा पढ़ाया जाता हैं ऐसा प्रैक्टिकल इनसाइट्स प्रदान करते हैं जिन्हें वास्तविक दुनिया के परिदृश्यों (real-world scenarios) में भी लागू किया जा सकता है।

NSE Academy

एनएसई अकादमी (NSE Academy) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की एक शिक्षा शाखा (education branch) है, जो शेयर मार्किट पर ऑनलाइन कोर्सेज प्रदान करती है, और इनका स्टॉक मार्किट बेसिक्स कोर्स बिगिनर्स के लिए एक उत्तम कोर्स है शेयर मार्किट के बेसिक्स को जानने के लिए। इस कोर्स में लोगो को इक्विटी, आईपीओ, डेरिवेटिव्स की बेसिक जानकारी दी जाती है साथ ही इक्विटी अनुसंधान (equity research), फाइनेंसियल प्लानिंग, और ट्रेड की रणनीतियों के बारे में सिखाया जाता है। इन कोर्सेज को लोगो को प्रैक्टिकल स्किल्स और ज्ञान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

Edureka

एडुरेका पर भी आप स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग से सम्बंधित कोर्सेस कर सकते है, और टेक्निकल, फंडामेंटल एनालिसिस, और ऑप्शन-ट्रेडिंग के बारे में सिख सकते है।

StockEdge

स्टॉकेज स्टॉक मार्किट प्लेटफार्म है जो मार्किट रिसर्च और विश्लेषण पर फोकस करती है।StockEdge के शेयर मार्किट कोर्सेज में आप इक्विटी रिसर्च, टेक्निकल एनालिसिस और ट्रेडिंग साइकोलॉजी के बारे में सिख सकते है।

IFMC Institute

अगर आप एक बिगिनर हो, स्टूडेंट हो, गृहिणी हो, या फिर एक पेशेवर हो और शेयर मार्किट सीखना चाहते हो तो आप IFMC institutue के ऑनलाइन कोर्सेज से भी सिख सकते हो। IFMC institutue 25 के करीब ऑनलाइन कोर्सेज प्रोवाइड करते है जिन्हे आप घर बैठे ही सिख सकते हो, जिन्हे अनुभवी फैकल्टी, अनुसंधान विश्लेषकों और अनुभवी ट्रेडर्स (seasoned traders) द्वारा लाइव ट्रेड के उदाहरण प्रदान करके तैयार किया गया है। आप इन कोर्सेस में पढाई गई सरल और प्रभावी तकनीकों और ट्रेड रणनीतियों का सिख कर और उपयोग कर अपने स्किल्स को उन्नत कर सकते हैं, जो आगे चल कर आप की ट्रेड और इन्वेस्टिंग जर्नी में काफी महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।

Wall Street School

वाल स्ट्रीट स्कूल के ऑनलाइन कोर्सेज के द्वारा भी आप इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग की बरिकीओ को सिख सकते है, जिन्हे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की वह इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स की खुद की रणनीतियां बनाने में सशक्त बना सके।

Conclusion

ऑनलाइन कोर्स या इ-लेयरिंग प्लेटफार्म ने केवल शेयर मार्किट ही नहीं बल्कि हर फिल्ड में क्रांति ला दी है। इन ऑनलाइन रिसोर्सेज और कोर्सेज की प्रचुरता के कारण आज कोई भी कही से भी आसानी से इन्हे एक्सेस कर सकता है और अपनी शेयर मार्किट में निवेश और ट्रेड करने की नॉलेज को बढ़ा सकता है। आप एक बिगिनर निवेशक हो या फिर एक अनुभवी ट्रेडर इन ऑनलाइन कोर्सेज के माध्यम से आप अपनी स्किल्स को और इम्प्रूव कर सकते है और अपने फाइनेंसियल गोल को पा सकते है।

लेकिन इन रिसोर्सेज या ई-लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म का इस्तमाल करने से पहले उसकी प्रतिष्ठिता और विश्वसनीय के बारे में जरूर जाँच कर ले और अपना पैसा और समय निवेश करने से पहले हमेशा इन प्लेटफॉर्म और उनके द्वारा प्रदान किए जाने वाले पाठ्यक्रमों पर शोध करें।

FAQ

ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म क्या हैं?

ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म एक प्रकार की वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन होती हैं जो ऐसे लोगो को शैक्षिक पाठ्यक्रम (educational courses) और प्रशिक्षण कार्यक्रम (training programs) प्रदान करते हैं जो किसी स्किल या सब्जेक्ट के बारे में सीखना चाहते हैं।

ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के क्या लाभ हैं?

ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करने के लिए आपको कही जाना नहीं पड़ता और इन्हे आप अपनी सुविधा के अनुसार कही भी और कभी भी एक्सेस कर सकते है बस आपको एक फ़ोन और इंटरनेट के कनेक्शन की जरुरत पड़ती है। साथ ही पारंपरिक कक्षा-आधारित शिक्षा की तुलना में यह कम लागत पर किया जा सकता है।

एक सही ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म का चुनाव कैसे करे?

एक सही ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म चुनने से पहले आपको अपनी सीखने की ज़रूरतों, अपने लक्ष्यों और प्राथमिकताओं पर विचार करना होगा। किसी भी प्लेटफॉर्म में अपना पैसा और समय लगाने से पहले आपको देखना होगा की क्या इन प्लेटफॉर्म्स में दी जाने वाले पाठ्यक्रम आपकी रुचियों के अनरूप है की नहीं, और साथ ही उस प्लेटफार्म का मार्किट में क्या स्टेटस है, उन ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म के बारे में लोगो के क्या रीव्यूज और रेटिंग है।

ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म कितनी फीस चार्ज करते है?

ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म के द्वारा चार्ज की जाने वाली फीस उनके द्वारा दी जाने वाली पाठ्यक्रमों के आधार पर भिन्न-भिन्न हो सकती है। कुछ प्लेटफॉर्म आपको मुफ्त में पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं, जबकि कुछ शुल्क लेते हैं जो न्यूनतम 100 रुपये या उससे भी कम की कीमत हो सकती हैं लेकिन मैक्सिमम के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

क्या ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म पर प्रशिक्षकों और अन्य शिक्षार्थियों के साथ बातचीत कर सकते है?

हां, अधिकांश ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म मंचों पर आप फोरम, चैट रूम और अन्य ऑनलाइन संचार साधनों के माध्यम से इन प्रशिक्षकों और अन्य शिक्षार्थियों के साथ बातचीत कर सकते हैं। हालाँकि यह आपको ही देखना पड़ेगा की इन प्लेटफॉर्म में दी जाने वाले कोर्सेज पूर्णतया प्री-रिकार्डेड है या लाइव दी जाती है या फिर हाइब्रिड है।

ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए किन उपकरण या तकनीक की आवश्यकता होगी?

ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए आपको एक इंटरनेट कनेक्शन, एक कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस की जरूरत पड़ेगी। अगर इन प्लेटफॉर्म का कोई सॉफ़्टवेयर या एप्लिकेशन है तो आप उन्हें आसानी से अपने कंप्यूटर या फ़ोन में इनस्टॉल करके या फिर डायरेक्ट इनकी वेबसाइट में जाकर इनके कोर्सेज को एक्सेस कर सकते है।

क्या ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म सभी उम्र के लोगो लिए उपयुक्त हैं?

ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म हर उम्र वर्ग के लोगों के लिए उपयुक्त हैं। इन प्लेटफार्म में कुछ कोर्सेस बच्चो को ध्यान में रखकर बनाये जाते है बाकि अन्य वयस्क शिक्षार्थियों पर ध्यान केंद्रित कर बनाये जाते हैं।

1/5 - (1 vote)

Leave a Comment