Learning from the Masters: The Value of Mentorship in Stock Market in Hindi

शेयर बाजार में एक मेंटोर की वैल्यू (The Value of Mentorship in Stock Market) को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। एक मेंटोर आपको शेयर मार्किट की जटिलताओं को सीखने में आपकी मदद कर सकता है, वह आपको एक सफल निवेशक या ट्रेडर बनने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। जितने भी शेयर मार्किट के उस्ताद रहे है, उनकी ट्रेडिंग जर्नी में किसी न किसी की मेंटरशिप का योगदान जरूर ही रहा है।

इस लेख में हम आपको एक मेंटोर की उपयोगिता के बारे में जानकारी देंगे, देश और दुनिया के बेहतरीन इन्वेस्टर्स, ट्रेडर्स और उनके मेंटोर के बारे में बताएँगे और साथ ही यह भी बताएँगे की आप अपने लिए मेंटोर को कैसे खोज सकते है।

The value of mentorship in stock market
The Value of Mentorship in Stock Market in Hindi

एक सलाहकार क्यों खोजें – Why Find a Mentor?

Expertise and Experience

एक मेंटोर जिसके पास स्टॉक मार्किट में ट्रेड का अधिक अनुभव है, मार्किट के हर एक पैतरे को जानता और समझता है वह आपको शेयर मार्किट के बारे में काफी मूल्यवान सलाह (valuable advice) और टिप्स दे सकता है, जो आपको किसी बुक और कोर्स में कभी नहीं मिलेगी।

Accountability

जब आपका कोई mentor होता है तो आप उनसे स्टॉक ट्रेडिंग में अपनी strategies के बारे में नियमित रूप से बातचीत कर सकते है जो आपको हमेशा अपडेटेड और क्लियर रहने में आपकी मदद कर सकता है। साथ ही आपका मेंटोर आपके progress और goals को ट्रैक करने में भी हेल्पफुल हो सकता है, और जब आपका मेंटोर आपकी प्रोग्रेस पर अपना फीडबैक देते है तो यह आपको और भी अधिक focused और motivated रहने में मदद करता है।

Technical Support

एक मेंटोर स्टॉक ट्रेडिंग के तकनीकी पहलुओं को समझने में आपकी मदद कर सकता है। वह आपको टेक्निकल इंडीकेटर्स की पहचान और विश्लेषण करने, चार्ट पढ़ने और मार्किट ट्रेंड्स को समझने में आपका मार्गदर्शन कर सकता हैं। वह आपको सीखा सकता है की किसी ट्रेडिंग सॉफ़्टवेयर, टूल, ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, स्क्रीनर और फाइनेंसियल न्यूज़ फ़ीड का कैसे उपयोग किया जा सकता है। एक मेंटोर आपकी ट्रेडिंग रणनीति को परिष्कृत (refine) करने और नई रणनीति को विकसित करने में मदद कर सकता है, और साथ ही आपके साथ अपनी ऐसे टिप्स और ट्रिक्स को साँझा कर सकता है जो उन्होंने अपने ट्रेडिंग अनुभवों के माध्यम से सीखी हैं।

Emotional Support

वैसे तो शेयर मार्किट देखने में काफी सरल लगता है की जब शेयर गिरे तो खरीदो और जब ऊपर चढ़े तो बेच दो। पर जब आप असल में शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करते है तो यह काफी तनावपूर्ण और भावनात्मक अनुभव (emotional experience) से भरा हो सकता है, और ऐसे में आपके पास बात करने के लिए एक mentor होने से, जो इन चुनौतियों को भली-भांति समझता हो, आपको बाजार के उतार-चढ़ाव से निपटने में मदद कर सकता है, और आपका मार्गदर्शक (guide) करके आपको प्रोत्साहित (encourage) कर सकता है।

इसके अलावा, एक मेंटोर आपको आपकी नकारात्मक भावनाओ (negetive emotions) और मान्यताओं (beliefs) पर काबू पाने और सकारात्मक मानसिकता (positive mindset) को बढ़ाने में मदद कर सकता है। एक मेंटोर आपको, आपके रवैये और व्यवहार पर प्रतिक्रिया दे सकता है, जिससे आपको ट्रेडिंग के लिए अधिक अनुशासित (disciplined) और आत्मविश्वासपूर्ण दृष्टिकोण (confident approach) विकसित करने में मदद मिलती है। कुल मिलाकर देखे तो, एक mentor आपको भावनात्मक सहारा (emotional support) प्रदान कर सकता है, जो आपको चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित (motivate), केंद्रित (focused) और लचीला (resilient) रहने में मदद करता है।

Real-life Examples

एक मेंटर आपको अपनी रियल-लाइफ ट्रेडिंग अनुभव के उदाहरण प्रदान कर सकता है। एक अनुभवी मेंटोर ही आपको बता सकता है की ट्रेडिंग में उनके किस फैसलों ने उन्हें सफलता दिलवाई और किन फैसलों के उन्हें असफलता का मुँह देखना पढ़ा। जिससे आपको उनके अनुभवों से सीखने और सामान्य गलतियों से बचने में मदद मिल सकती है।

Networking

एक मेंटोर के पास अन्य traders और professionals का नेटवर्क हो सकता है जो आपको शेयर बाजार के बारे में और भी ज्यादा जानकारी पाने और समझने में आपकी मदद कर सकता है।

भारत में टॉप निवेशक, ट्रेडर्स और उनके मेंटोर

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala)

राकेश झुनझुनवाला जिन्हे भारत का वारेन बफेट कहा जाता है उनके मेंटोर राधाकिशन दमानी रहे है जो की खुद भी एक सफल निवेशक है और सुपरमार्ट चैन डी-मार्ट के फाउंडर है।

राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani)

राधाकिशन दमानी, जो की झुनझुनवाला जी के मेंटोर रहे है, उनकी खुद की इन्वेस्टिंग जर्नी में भी एक मेंटोर की काफी भूमिका रही है। उनके मेंटोर का नाम चंद्रकांत सम्पत था जो की खुद भी एक जाने माने इन्वेस्टर और स्टॉक ब्रॉकर थे।

रामदियो अग्रवाल (Raamdeo Agrawal)

रामदियो अग्रवाल, जो की मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज के को-फाउंडर में से एक है, उनके मेंटोर लीजेंडरी इन्वेस्टर और ऑथर फिलिप फिशर थे जो की अपनी बुक कॉमन स्टॉक्स एंड अनकॉमन प्रॉफ़िट्स के लिए काफी फेमस है।

पोरिन्जू वेलियाथ (Porinju Veliyath)

पोरिन्जू वेलियाथ, जो की एक सक्सेसफुल वैल्यू इन्वेस्टर और Equity Intelligence के फाउंडर है, अपनी सफलता का श्रेय अपने मेंटोर रमेश दमानी को देते है।

विजय केडिया (Vijay Kedia)

विजय केडिया एक फेमस इन्वेस्टर है और रमेश दमानी उनके मेंटोर में से एक रहे है।

दुनिया के टॉप निवेशक, ट्रेडर्स और उनके मेंटोर

वारेन बफेट (Warren Buffett)

वारेन बफेट जो आज लाखो निवेशकों के गुरु है उनके गुरु बेंजामिन ग्राहम थे। बेंजामिन ग्राहम को वैल्यू इन्वेस्टिंग का जनक माना जाता है। ग्राहम की शिक्षाओं का वारेन बफेट के investing philosophy पर गहरा प्रभाव पड़ा है, और उन्होंने अक्सर ग्राहम को अपना सबसे प्रभावशाली मेंटोर का श्रेय दिया है।

पॉल ट्यूडर जोन्स (Paul Tudor Jones)

पॉल ट्यूडर जोन्स, जो की अमेरिका के बहुत ही सक्सेसफुल फण्ड मैनेजर है, जिनके मेंटोर एली टुलिस (Eli Tullis) थे। एली टुलिस कमोडिटी ट्रेडर थे जिन्होंने पॉल ट्यूडर जोन्स को रिस्क मैनेजमेंट और साइकोलॉजी ऑफ़ ट्रेडिंग के महत्व को सिखाया था।

जेसी लिवरमोर (Jesse Livermore)

जेसी लिवरमोर, जिन्हे अब तक के सबसे प्रसिद्ध ट्रेडर्स में से एक माना जाता है, ओल्ड टर्की के नाम से जाने जाने वाले एक सफल स्टॉक ब्रोकर के द्वारा mentored किया गया। उन्हें उनके मेंटोर ने ट्रेडिंग में धैर्य (patience) और अनुशासन (discipline) के मूल्य को सिखाया।

रे डेलियो (Ray Dalio)

रे डेलियो, जो की ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के संस्थापक है, उनके एक ट्रेडर साथी रोजर मार्टिन ने उन्हें विविधीकरण (diversification) और जोखिम प्रबंधन ( risk management) के महत्व को सिखाया।

जॉर्ज सोरोस (George Soros)

जॉर्ज सोरोस, हालाँकि ये काफी विवादों में रहने वाले इन्वेस्टर है, लेकिन अपनी निवेश टेक्निक के कारण दुनियाँ के सबसे सफल निवेशकों में से एक माने जाते है। उनके मेंटोर के रूप में कार्ल पॉपर और बेंजामिन ग्राहम का नाम निकल कर आता है।

मेंटोर कैसे खोजें – How to Find a Mentor?

Join a Trading Community

आप एक ट्रेडिंग कम्युनिटी या फिर फोरम में शामिल हो सकते है और अन्य इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स से कनेक्ट हो सकते है क्या पता इसी प्रक्रिया में आपको अपना मेंटोर मिल जाये।

Online Social Networks

ट्वीटर, फेसबुक, लिंकडइन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपको दूसरे निवेशकों और ट्रेडर्स से कनेक्ट कर सकते है।

Financial Education Events

वित्तीय शिक्षा से सम्बंधित इवेंट्स और नेटवर्किंग इवेंट्स में भाग लें सकते है जहाँ आप अन्य ट्रेडर्स और संभावित मेंटर्स से मिल सकते हैं।

Online Mentoring Services

आपको ऑनलाइन किसी mentor services को ज्वाइन करके भी मेंटरशिप पा सकते है। आपको ऐसे काफी मेंटरशिप सर्विसेज मिल जाएगी जहा पर शेयर मार्किट के अनुभवी ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स के द्वारा one-on-one कोचिंग और गाइडेंस दी जाती है।

Ask for Referrals

ऐसे ट्रेडर्स और फाइनेंसियल प्रोफेशनल्स जिन्हे आप जानते है, उनसे आप ऐसे मार्किट एक्सपर्ट के बारे में पूछ सकते जो आपको अपनी मेंटरशिप प्रदान कर सके, अगर उनकी नज़र में ऐसे कोई मेंटोर होगा तो वह डेफिनेटली आपको उन्हें रेफर जरूर करेंगे।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख को पढ़कर आप जान गए होंगे की एक मेंटोर आपकी इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग जर्नी में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। जरुरी नहीं की हर किसी का कोई मेंटोर हो पर यह भी जरुरी नहीं की आप अपनी गलतिओ से सीखे, बेहतर यह होगा की आप दुसरो की गलती से सीखे। एक मेंटोर जो अपने शुरुवाती दिनों में उन हर मिस्टेक्स को कर चूका है जो आप आगे चल कर कर सकते है, आपको उन से बचा सकता है क्युकी वह मार्किट के हर दौर को देख चूका है और अपने अनुभव के बल पर ही वह अब भी मार्किट में टिके हुए है।

मेरी राय (My Opinion)

जितने भी महान निवेशक और ट्रेडर रहे है उनकी लाइफ में किसी न किसी का इन्फ्लुएंस जरूर रहा है और साथ ही कोई ऐसा मेंटोर रहा है जिसकी मेंटरशिप का उनकी सफलता में कुछ न कुछ योगदान रहा है। अब ये मेंटरशिप भले ही एक बार गाइड करने की हो या शुरुवाती दिनों की हो या आपके पूरे मार्किट की जर्नी में हो, आपको एक मेंटोर की जरुरत जरूर पड़ती है। वह मेंटोर कोई भी हो सकता है वह आपका दोस्त, आपके परिवार का कोई सदस्य, पड़ोस, रिस्तेदार या फिर मार्किट का कोई दिग्गज। अंत में मै बस यही कहूंगा की आप मार्किट को अपने अनुभव से जरूर सीखिए पर अगर कभी मार्किट में आप लड़खड़ाने लग गए तो एक मेंटोर की सलाह जरूर ले।

इसके साथ ही अगर यह पोस्ट The Value of Mentorship in Stock Market को पढ़कर अच्छा लगा और आपने कुछ नॉलेज गेन की तो जरूर इस लेख को रेट करे और अपने दोस्तों के साथ साँझा करे। धन्यवाद

Rate this post

Leave a Comment