Don’t Put All Your Eggs in One Basket Meaning in Hindi

Don’t Put All Your Eggs in One Basket Meaning in Hindi का मतलब होता है की अपने सारे अंडे एक ही टोकरी में न रखें। यह एक सामान्य बोलचाल में इस्तमाल होने वाला मुहावरा है, जिसका प्रयोग सदियों से होता आ रहा है, और लोगो को अपने संसाधनों को बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के लिए किया जाता है। इस मुहावरा का प्रयोग अधिकतर फाइनेंसियल और निवेश के छेत्र में किया जाता है, जिसके माध्यम से लोगो को किसी एक ही चीज़ या सम्पति में निवेश डालने की बजाये अलग-अलग चीज़ या सम्पति में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है।

Don't Put all Your Eggs in one basket meaning in Hindi
Don’t Put All Your Eggs in One Basket Meaning in Hindi

The Logic Behind Don’t Put All Your Eggs in One Basket

इस मुहावरे के पीछे विचार यह है की जब भी कोई किसी भी तरह का निवेश करता है तो उसे अपने निवेश को अलग-अलग चीज़ो में बाँट देना चाहिए। इसका फायदा यह होता है की ऐसा करने से आप अपने जोखिम को कम कर देते हो, जिससे आप भविष्य में होने वाले किसी संभावित नुक्सान से खुद को बचा सकते है। अगर आपका कोई एक निवेश बहुत ही ख़राब प्रदर्शन करता है तो आपके दूसरे निवेश का अच्छा परफॉरमेंस आपके ओवरआल नुकसान को कम कर सकता है या फिर पूरी तरह से उसकी भरपाई करने में मदद कर सकता है, जिसके कारण आपका जो ओवरआल रिस्क होता है वह काफी कम हो जाता है, और इस तरह आप अपने portfolio का बैलेंस बनाये रख सकते है।

बात जब भी किसी तरह के निवेश की आती है तो वह risky हो सकती है, ऐसा कोई निवेश नहीं है जिसमे risk न हो, हर निवेश में कुछ लेवल का रिस्क जरूर होता है किसी में कम हो सकता है किसी में ज्यादा पर रिस्क होता जरूर है जिससे आप बच नहीं सकते है। आपने भले ही किसी भी अच्छे स्टॉक में निवेश किया हो, बांड ख़रीदा हो या किसी अन्य तरह का निवेश किया हो और आपके उन निवेश ने अतीत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया हो, पर जरुरी नहीं की भविष्य में वह अच्छा प्रदर्शन ही करेगा।

आगे चलकर आपके किसी एक या दो निवेश underperform जरूर कर सकते है ऐसे में अगर आपका निवेश diverify है तो अन्य दूसरे निवेश आपके ओवरआल portfolio को बैलेंस कर सकते है, वही अगर आपके निवेश सिर्फ एक ही चीज़ पर है तोह वह आपकी वेल्थ को आधा कर सकता है। इसीलिए यह बहुत जरुरी है की आप अपने निवेश को किसी एक चीज़ में focus करने की वजाये हमेशा अपने निवेश को multiple चीज़ो में diverse करके रखे।

Putting all your eggs in one basket, या अपने सारे अंडे एक ही टोकरी में रखकर यानि की आप अपने सभी धन को किसी एक या दो विकल्प में रखकर आप बहुत ही ज्यादा रिस्क ले रहे हो। अपने इस एक या दो निवेश का बूरा प्रदर्शन करने पर आप अपने धन का एक अच्छा खासा अमाउंट खो दोगो।

इसलिए जब भी निवेश करे अपना सारा पैसा एक ही स्टॉक में न डाले, बल्कि अलग-अलग स्टॉक्स में डाले। जैसे की अगर आपके पास निवेश करने के लिए ₹1 लाख रूपए पड़े है और reliance में आप उन पैसो को निवेश करना चाहते है तो ऐसा न करे, बल्कि मार्किट में दूसरे स्टॉक जो रिलायंस के लेवल के है या फिर उसके आस पास के है, और diferent sector से belong करते है उनमे अपना पैसा divert करे दे। जैसे की अपने ₹1 लाख रूपए को चार बराबर भागो में बाँट दे और चार अलग-अलग sectors की companies जैसे की रिलायंस, HDFC Bank, TCS और HUL में बराबर डाल दे जिससे आपका रिस्क काफी कम हो जायेगा है । और जब कोई एक स्टॉक या सेक्टर गिरेगा बाकि स्टॉक्स या सेक्टर की ग्रोथ उसके loss को balance कर देंगे और आपका portfolio green में ही बना रहेगा।

Don’t Put All Your Eggs in One Basket Meaning in Hindi (FAQ)

Don’t Put All Your Eggs in One Basket का Hindi में क्या Meaning होता है?

Don’t Put All Your Eggs in One Basket का hindi में meaning होता है की अपने सारे अंडे एक ही टोकरी में न रखें।

Don’t Put All Your Eggs in One Basket मुहावरे का प्रयोग किस फील्ड में है?

Don’t Put All Your Eggs in One Basket मुहावरे का प्रयोग अधिकतर फाइनेंस और इन्वेस्टिंग के छेत्र में किया जाता है।

Don’t Put All Your Eggs in One Basket मुहावरे का यूज़ क्यों किया जाता है?

Don’t Put All Your Eggs in One Basket मुहावरे का यूज़ लोगो को चेतावनी देने के लिए किया जाता, ताकि लोगो को सचेत किया जा सके की उन्हें कभी भी अपने सभी संसाधनों को एक ही चीज़ में निवेश नहीं करना है, क्योंकि ऐसा करने से वो सब कुछ खो सकते हैं। उन्हें हमेशा अलग-अलग चीज़ो में निवेश करना है, ताकि अगर कोई एक निवेश फेल भी हो जाये तो बाकि निवेश उस नुकसान को बैलेंस कर दे।

Don’t Put All Your Eggs in One Basket मुहावरे का सबसे पहले किसने कहा?

इस वाक्यांश का पहली 1605 में एक स्पेनिश लेखक मिगुएल डे सर्वेंट्स (Miguel de Cervantes) की एक पुस्तक Don Quixote में दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने एक ही निवेश में बहुत अधिक विश्वास रखने के खिलाफ सावधानी बरतने के लिए इसी तरह के रूपक का इस्तेमाल किया था। हालाँकि, यह संभव है कि इस वाक्यांश का पहले भी अन्य भाषाओं या संस्कृतियों में बोला जाता गया होगा।

4/5 - (4 votes)

2 thoughts on “Don’t Put All Your Eggs in One Basket Meaning in Hindi”

Leave a Comment