10 Best IPOs of India by Listing Gains in Hindi

जब कोई कंपनी अपना आईपीओ (IPO) लाती है तो वह प्राइवेट कंपनी से पब्लिक कंपनी बन जाती है और पब्लिक के द्वारा उसे मार्किट में लिस्ट होने से पहले ही एक निश्चित प्राइस जो की इशू प्राइस कहलाया जाता है उस कीमत पर ख़रीदा जाता है। जब उस कंपनी का स्टॉक अधिक मांग होने के चलते शेयर मार्किट में लिस्ट होता है तो वह अपनी इशू प्राइस यानि की असली खरीदारी से ज्यादा की कीमत में लिस्ट होता है जो की लिस्टिंग गेन कहलाया जाता है, जिससे आईपीओ (IPO) में invest करने वालो को काफी benefit मिलता है।

Top 10 Best IPOs of India by Listing Gains in Hindi
Top 10 Best IPOs of India by Listing Gains in Hindi

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको अब तक के उन 10 सबसे ज्यादा लिस्टिंग गेन्स देने वाले शेयर्स (10 Best IPOs of India by Listing Gains in Hindi) के बारे में जानकारी देंगे जिन्होंने अब तक (2007 to present) का सबसे ज्यादा लिस्टिंग गेन दिया है।

  • Sigachi Industries Limited
  • Paras Defence And Space Technologies Limited
  • Religare Enterprises Limited
  • Vishal Retail Ltd
  • Aishwarya Telecom Limited
  • Nitin Fire Protection Industries Ltd
  • Latent View Analytics Limited
  • ICRA Limited
  • Salasar Techno Engineering Ltd
  • Astron Paper & Board Mill Ltd

Sigachi Industries Limited

Sigachi Industries Limited ने अब तक का सबसे बेहतरीन listing gain दिया है। इसका आईपीओ November 1, 2021 को आया था और November 15, 2021 को यह स्टॉक मार्किट में लिस्ट हुआ था। जिन लोगो को Sigachi IPO का 1 लोट जारी हुआ था उन्हें यह प्रति शेयर ₹163 का पडा। इसके 1 लोट में 90 शेयर्स थे जिसकी टोटल वैल्यू (90×163= ₹14670) थी। जिन लोगो को यह अलॉट हुआ उन्हें एक दिन में ही 270.40% का लिस्टिंग गेन मिला। Sigachi के 1 लोट की लिस्टिंग डे वाले दिन वैल्यू ₹54337.68 थी यानि की ₹39667.68 (54337.68 – 14670) का मुनाफा। Sigachi के आईपीओ में एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लोट (13×90=1700 शेयर्स) तक खरीद सकता था जिसकी वैल्यू उस समय ₹190,710 थी।

Paras Defence And Space Technologies Limited

Paras Defence & Space Technologies Limited ने भी काफी अच्छा लिस्टिंग गेन अपने निवेशकों को दिया। इसका आईपीओ September 21, 2021 को आया था और October 1, 2021 को यह शेयर मार्किट में लिस्ट हुआ था। जिन निवेशकों को इसका IPO अलॉटमेंट हुआ था उन्हें यह प्रति शेयर ₹175 का पडा और इसके एक लोट में 85 शेयर्स थे जो की टोटल (85×175= ₹14875) बनता था। अपने लिस्टिंग डे पर यह ₹498.75 के प्राइस में लिस्ट हुआ था यानि की एक ही दिन में 185% की लिस्टिंग गेन मिली। उस एक लोट की वैल्यू उस दिन ₹42393.75 थी जिससे निवेशकों को हर एक लोट पर ₹27518.75 (42393.75 – 14875) का मुनाफा हुआ। Paras के आईपीओ (IPO) में एक रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लोट (13×85 =1105 शेयर्स) तक खरीद सकता था जिसकी वैल्यू उस समय ₹193,375 बनती थी।

Religare Enterprises Limited

Religare Enterprises Limited का आईपीओ (IPO) November 1, 2007 को आया था और November 21, 2007 को यह लिस्ट हुआ था, और इससे भी लोगो को काफी अच्छा लिस्टिंग गेन मिला। IPO के समय Religare के एक प्री-मार्किट शेयर की कीमत ₹185 थी और इसके 1 लोट में 35 shares थे यानि की टोटल (35×185= ₹6125), और जब मार्किट में यह लिस्ट हुआ तो इसके एक शेयर की वैल्यू ₹521.70 हो गयी थी और एक ही दिन में इसने 182% की लिस्टिंग गेन दे दिया जिससे निवेशकों को हर 1 लोट पर ₹12134.50 (18259.50 – 6125) का मुनाफा हुआ। Religare के आईपीओ में एक रिटेल निवेशक मैक्सिमम 30 lots (30X35=1050) तक खरीद सकता था जिसकी वैल्यू उस वक्त ₹194,250 बनती थी।

Vishal Retail Limited

Vishal Retail Ltd का आईपीओ (IPO) June 11, 2007 को आया था और July 4, 2007 को यह शेयर मार्किट में लिस्ट हुआ था। Vishal Retail की प्री-मार्किट आईपीओ वैल्यू ₹270 थी और इसके 1 लोट में 25 शेयर्स थे यानि की टोटल (25×270= ₹6750), और जब मार्किट में यह लिस्ट हुआ तो उस समय इसके एक शेयर की कीमत ₹752.20 हो गयी, यानि की एक ही दिन में इसने अपने निवेशकों को 178.59% का लिस्टिंग गेन दिया और निवेशकों को ₹12055 (18805 – 6750) का मुनाफा हुआ। Vishal Retail के आईपीओ में एक रिटेल निवेशक मैक्सिमम 29 लॉट्स (29×25=725 शेयर्स) तक खरीद सकता था जिसकी टोटल वैल्यू उस वक्त ₹195,750 बनती थी।

Aishwarya Telecom Limited

Aishwarya Telecom Limited का आईपीओ Apr 15, 2008 को आया था और May 7, 2008 को लिस्ट हुआ था। IPO के समय इसके एक शेयर का प्राइस ₹35 था और इसके 1 लोट में 200 शेयर थे यानि की 1 लोट की वैल्यू (35×200 = ₹7000) थी और लिस्टिंग के वक्त इसे ₹90.85 की वैल्यू मिली जिससे निवेशकों को एक ही दिन में 159.57% का लिस्टिंग गेन मिला और निवेशकों को हर एक लोट पर ₹11170 (18170 – 7000 ) का मुनाफा हुआ। Aishwarya Telecom के आईपीओ में एक रिटेल निवेशक अधिकतम 28 लॉट्स (200×28=5600 shares) तक खरीद सकता था जिसकी उस समय टोटल वैल्यू ₹196,000 बनती थी।

Nitin Fire Protection Industries Ltd

Nitin Fire Protection Industries Limited का आईपीओ (IPO) May 15, 2007 को आया था और June 5, 2007 को लिस्ट हुआ था। आईपीओ के समय इसके एक शेयर की वैल्यू ₹190 थी और 1 लोट में 35 शेयर्स थे, जिसकी टोटल वैल्यू (35X190 = ₹6650) थी। जब इसका स्टॉक लिस्ट हुआ तो उस समय इसके एक शेयर की वैल्यू ₹484.10 थी यानि की इसने 154.79% का लिस्टिंग गेन दिया और निवेशकों को हर एक लोट पर ₹10293.5 (16943.5 – 6650) का मुनाफा हुआ। Nitin Fire Protection में एक रिटेल निवेशक अधिकतम 30 lots तक खरीद सकता था और उस समय उसकी टोटल वैल्यू ₹199,500 थी।

Latent View Analytics Limited

Latent View Analytics Limited का IPO Nov 10, 2021 को आया था और शेयर मार्किट में इसकी लिस्टिंग November 23, 2021 को हुई थी। इसके 1 लोट में टोटल 76 शेयर थे जिसकी प्रति शेयर वैल्यू ₹197 और टोटल वैल्यू (76×197 = ₹14,972) थी। लिस्टिंग के वक्त इसके एक शेयर का प्राइस ₹488.60 था यानि की 148.02% की लिस्टिंग गेन। जिससे investors ने हर एक लोट पर ₹22161.6 (37133.6 – 14972) का मुनाफा कमाया। Latent View में एक आम रिटेल निवेशक maximum 13 लॉट्स (13×76 = 988 shares) तक की खरीदारी कर सकता था जिसकी उस समय value ₹194,636 बनती थी।

ICRA Limited

ICRA Limited का IPO Mar 20, 2007 को आया था और April 13, 2007 को इसकी listing हुई थी। ICRA का आईपीओ प्राइस ₹330 प्रति शेयर तय किया गया था और इसके 1 लोट में 20 शेयर्स थे जिसकी टोटल वैल्यू (20X330 = ₹6,600) थी। जब ICRA का share स्टॉक मार्किट में लिस्ट हुवा तब इसका प्राइस ₹797.60 था, यानि की 141.70% की लिस्टिंग गेन, जिससे निवेशकों को प्रति लॉट ₹9352 (15952 – 6600) का प्रॉफिट हुआ। ICRA लिमिटेड में एक रिटेल निवेशक मैक्सिमम 30 लॉट्स (30X20 = 600 shares) तक खरीद सकता था जिसकी उस समय वैल्यू ₹198,000 थी।

Salasar Techno Engineering Ltd

Salasar Techno IPO Jul 12, 2017 को आया था और July 25, 2017 को लिस्ट हुआ था। Salasar Techno का इशू प्राइस ₹108 प्रति शेयर था और इसके 1 लोट में 125 शेयर्स थे जिसकी total value (125X108 = ₹13,500) थी। जब इसका स्टॉक, मार्किट में लिस्ट हुआ तो उस वक्त इसका शेयर प्राइस ₹259.15 था यानि की सालासर ने 139.95% का लिस्टिंग गेन दिया और निवेशकों ने हर एक लोट में इससे ₹18893.75 (32393.75 – 13500) का मुनाफा कमाया। Salasar Techno में एक रिटेल निवेशक मिनिमम 1 lot और मैक्सिमम 14 Lots (14×125=1750 shares) तक खरीद सकता था जिसकी उस समय वैल्यू ₹189,000 थी ।

Astron Paper & Board Mill Ltd

Astron Paper का IPO December 15, 2017 को आया था और इसकी लिस्टिंग December 29, 2017 को हुई थी। Astron Paper का इशू प्राइस ₹50 था और 1 लोट में 280 shares थे जो की (280×50 = ₹14,000) बनता है । Astron Paper जब मार्किट में लिस्ट हुवा था तो इसके एक शेयर की वैल्यू ₹119.70 थी यानि की Astron ने निवेशकों को 139.40% का लिस्टिंग गेन दिया था जिससे निवेशकों को प्रति लोट ₹15925 (29925 – 14000) का प्रॉफिट हुआ। Astron Paper के IPO में एक रिटेल निवेशक मिनिमम 1 लोट और मैक्सिमम 14 लॉट्स (14×280 = 3920 शेयर्स ) खरीद सकता था जिसकी उस समय वैल्यू ₹196,000 थी।

Top 10 Best Listing Gains IPOs List [Table]

Company NameIssue PriceListing PriceGain
Sigachi₹163₹603.75270%
Paras Defence₹175₹498.75185%
Religare₹185₹521.70182%
Vishal Retail₹270₹752.20178%
Aishwarya Telecom₹35₹90.85159%
Nitin Fire Protection₹190₹484.10155%
Latent View₹197₹488.60148%
ICRA₹330₹797.60142%
Salasar Techno₹108₹259.15140%
Astron Paper₹50₹119.70139%
Top 10 Best Listing Gains IPOs List

Source: chittorgarh.com

Rate this post

Leave a Comment