Sportking India ltd Mind-blowing Returns | 7 साल में निवेश को किया 200 गुना

हैलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में और आज हम बात करेंगे Sportking India ltd के बारे में जिसे अभी सिर्फ 7 साल ही हुए है listed हुये और इतने कम समय में इस कंपनी ने इतने जबरदस्त long term और short term return दिए। जिस किसी ने भी इसमें सोच समझ कर और अच्छी तरह से study करके right time में entry की होगी और शार्ट टर्म या लॉन्ग टर्म तक होल्ड किया होगा उन लोगो का निवेशित पैसा (investment) बढ़कर 10 गुना से 100 गुना हो गया।

Sportking India Limited, एक कपड़ा निर्माण कंपनी है जो कॉटन यार्न, सिंथेटिक यार्न, और ब्लेंडेड यार्न के कपड़े और परिधानों का उत्पादन करती है। इसके अलावा कंपनी बुने हुए कपड़े जैसी की सिंगल जर्सी, फ्रेंच टेरी और ऊन इत्यादि की supply भी करती है। कंपनी ज़ारा, आइकिया, एचएंडएम, जॉकी और मार्क्स एंड स्पेंसर जैसे ब्रांड्स से जुड़ी है।

Last updated on December 25, 2023 at 7:54:48 AM

Sportking India Ltd Share price performance
Sportking India Ltd Share Performance

Sportking India Share Price History

Sportking India Ltd (BOM: 539221) का stock साल 2016 में Bombay Stock Exchange (BSE) में list हुआ था, और उस वक्त Sportking India के एक stock की कीमत ₹3.13 थी। करंट समय में Sportking India के एक stock की कीमत ₹822.10 है, और अगर आज के शेयर की कीमत को Sportking India के लिस्टिंग डे के प्राइस से कैलकुलेट करे तो अब तक कंपनी के शेयर में लगभग 24757.83% की ग्रोथ हुई है। यानि की निवेशकों का पैसा 248x तक बढ़ गया।

YearOpen PriceEnd PriceGain/ Fall
2016₹3.13₹3.130.00%
2017₹3.28₹8.98173.78%
2018₹9.41₹171.951727.31%
2019₹172.51₹68.25-60.44%
2020₹70.00₹107.9954.27%
2021₹112.45₹1,428.151170.03%
2022₹1,445.05₹710.85-50.81%
2023₹708.95₹822.1015.96%
  • Sportking India Share, 2018 और 2021 का multibagger stock है। स्पोर्टकिंग इंडिया का जनवरी 2018 में शेयर प्राइस ₹9.41 चल रहा था, जो दिसम्बर के अंत तक रैली बनाते हुए ₹171.95 तक चला गया, और 1727.31% की धुआधार ग्रोथ दिखाई, यानि की निवेशकों का पैसा एक ही साल में 18 गुना के करीब बढ़ गया था। वही 2021 में भी कंपनी फिर से multibagger बना और अपने निवेशकों का पैसा एक ही साल में 12 गुना कर दिया।
  • Sportking India का share 2015 से अब तक yearly base पर 2 बार multibagger return दे चूका है, 1 बार निवेशकों के निवेश को तीन गुना कर चूका है और 1 बार 50% से ज्यादा का return दे चूका है।
  • अगर कंपनी का pattern देखे तो, स्पोर्टकिंग इंडिया, बहुत-बहुत-बहुत ही रिस्की स्टॉक है, और 50% – 60% तक आसानी से गिर जाता है। Yearly base पर इसमें अब तक दो बार -50% से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है, वही अगर short term में इसमें कई बार 30 – 40% की गिरावट हो चुकी है। कंपनी के शेयर में सबसे बड़ा कारण है, कंपनी के रेवेनुए का कन्सिस्टेन्स न होना।

यह भी पढ़े: Bajaj Finance Share Performance

Sportking India Share Returns: Compounded and Absolute

Time PeriodSportking India CAGRAbsolute Returns
1 Year16.83%16.83%
2 Years-25.09%-43.88%
3 Years102.65%732.23%
4 Years83.49%1033.52%
5 Years34.08%333.38%
6 Years110.36%8564.25%
7 Years118.43%23621.04%
MAX119.89%24757.83%
Sportking India Compounded & Absolute Returns
  • पिछले 3 साल में Sportking India Ltd ने अपने निवेशकों को 732.23% का return कमा कर दिया है।
  • पिछले 5 साल में Sportking India का stock CAGR growth 34.08% रहा।
  • 6 साल पहले जिन निवेशकों ने Sportking India के shares में ₹1 लाख का निवेश किया था उन शेयर्स की वैल्यू आज बढ़कर ₹86 lakh हो गई है।
  • पिछले 7 साल में Sportking India ने अपने निवेशकों का पैसा 237x कर दिया है।
  • Listing day से अब तक Sportking India ने अपने निवेशकों को 119.89% का yearly average return दिया है।

यह भी पढ़े: Dixon Technology Share Performance

1 lakh invested in Sportking India Share

अगर आपने Sportking India Share में ₹1 lakh का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू क्या होती?

Time Period1 Lakh InvestmentRound Figure
1 Year₹1,16,833₹1.17 lakh
2 Years₹56,120₹56 thousand
3 Years₹8,32,228₹8.3 lakh
4 Years₹11,33,523₹11 lakh
5 Years₹4,33,382₹4.3 lakh
6 Years₹86,64,254₹86 lakh
7 Years₹2,37,21,037₹2.3 crore
MAX₹2,48,57,827₹2.4 crore
1 lakh invested in Sportking India Share

यह भी पढ़े: Greenpanel Industries Share Performance

Sportking India Ltd 1-Year Returns

एक साल पहले sportking India ltd की value प्रति शेयर ₹665.95 थी और अब तक इसमें 16.83% की ग्रोथ हुई है, यानि की 1 साल पहले जिसने इस कंपनी में ₹1 लाख का investment किया था आज उन shares की value घट/बढ़ कर ₹1.17 lakh (₹1,16,833) हो गयी है।

यह भी पढ़े: Hindustan Foods Share Amazing Performance

Sportking India Ltd 2-Year Returns

दो साल पहले sportking india ltd share की कीमत ₹1,386.40 थी और अब तक इसमें -43.88% की ग्रोथ हुई है, यानि की जिसने दो साल पहले इस कंपनी में ₹1 लाख का investment किया था वह अब -0.4x बढ़कर ₹56 thousand (₹56,120) हो गया है। इन दो साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को -25.09% का annual average return दिया है।

यह भी पढ़े: Jyoti Resins Share Amazing Performance

Sportking India ltd 3 Year Returns

तीन साल पहले sportking india ltd share की वैल्यू ₹93.49 थी और इन 3 साल में शेयर की कीमत में 732.23% ग्रोथ रही। यानि की जिसने इस कंपनी में 3 साल पहले ₹1 लाख इन्वेस्ट किया था आज उन एक लाख रूपए की वैल्यू ₹8.3 lakh (₹8,32,228) हो गयी है। अगर कंपनी के इन 3 साल का CAGR ग्रोथ देखे तो वह 102.65% रहा।

यह भी पढ़े: Patanjali Foods Share Mind-blowing Returns

Sportking India ltd 5 Year Returns

पांच साल पहले sportking India ltd के शेयर की कीमत ₹179.53 थी। जिस किसी ने भी आज से पांच साल पहले कंपनी में इन्वेस्ट किया होगा और मार्किट में इतने उतार चढ़ाव होने के बावजूद भी अब तक इसमें निवेशित रहा होगा कंपनी ने उसे मालामाल कर दिया। इन पांच सालों में कंपनी ने अपने इन्वेस्टरों को 333.38% का रिटर्न दिया मतलब की लोगो का पैसा 4.3x से भी ज्यादा कर दिया। यानि की जिन्होंने आज से पांच साल पहले कंपनी में ₹1 लाख का निवेश किया था आज उसकी value ₹4.3 lakh (₹4,33,382) हो गई है। वही अगर इन पांच सालो के CAGR growth की बात करे तो वह 34.08% रही।

यह भी पढ़े: Rajratan Global Wire Share Performance

Sportking India ltd 7 Year Returns

सात साल पहले कंपनी के एक स्टॉक की वैल्यू ₹3.28 थी, और इन सात साल में कंपनी के शेयर की कीमत में 23621.04% की ग्रोथ आई है। अगर कोई निवेशक उस समय कंपनी के शेयर में ₹1 लाख का निवेश करता है और अब तक होल्ड करके रखता तो उस ₹1 लाख के शेयर्स की वैल्यू आज बढ़कर ₹2.3 crore (₹2,37,21,037) हो जाती। अगर कंपनी के इन सात सालो के returns को yearly average करे तो कंपनी ने पिछले सात साल में अपने निवेशकों को 118.43% का सालाना रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़े: Tanla Platforms Share Amazing Performance

नोट: यह काफी रिस्की स्टॉक है, और कंपनी की earnings में consistency नहीं है। कंपनी का stock जब गिरता है तो 50% से 60% तक आराम से गिर जाता है, जैसा की आप निचे दी गई images में देख सकते हो। इस लेख में कंपनी को केवल study purpose के लिए दर्शाया गया है, और यह किसी तरह की stock recomdation नहीं है।

Sportking India Share Volatility Chart
Sportking India Share Volatility Chart

अक्टूबर 26, 2018 से लेकर मार्च 27, 2020 तक इसमें 73.77% की गिरावट हुई थी, फिर अक्टूबर 8, 2021 से मार्च, 24 2023 तक इसमें 62.60% की गिरावट हो चुकी है।

Sportking Share price
Sportking Share price

साल 2018 में इसने लोगो के निवेश को एक ही साल में 18 गुना कर दिया जिसके बाद लोगो ने 2019 में इसमें प्रॉफिट बुक करना शुरू कर दिया और यह शेयर 60% तक गिर गया। ठीक वैसे ही साल 2021 में इस स्टॉक ने लोगो के निवेश को 1 ही साल में 13 गुना कर दिया और फिर साल 2022 से मार्किट वोलैटिलिटी और लोगो द्वारा प्रॉफिट बुक करने के बाद यह 2022 में 51% तक गिर गया.

Conclusion:

आज हमने Sportking India ltd company के बारे में जाना, जिसमे मैंने आपको कंपनी के previous returns के बारे में बताया है, जिससे हमने जाना की अगर शेयर बाजार से सच में ही पैसा बनाना चाहते है तो हमेशा long term का mindset लेकर चलना चाहिए। उम्मीद करता हूँ की इससे आपने कुछ सीखा ही होगा, और साथ में यह भी उम्मीद रखता हूँ की आप इसे मेरा किसी तरह का Stock Recommendation न समझे और इसे सिर्फ अपनी study purpose के लिए ही आत्मसात करे।

इस लेख के आधार पर कोई investment न करे, और अगर करना ही चाहते है तो एक बार self research जरूर कर ले या अपने financial adviser की सलाह जरूर ले, और कभी भी ऐसी छोटी कंपनी में बड़ा amount निवेश न करे।

यह एक micro cap कंपनी है इसलिए ऐसी कम्पनीयो में सिर्फ एक छोटा सा amount ही निवेश करना चाहिए, क्युकी छोटी कंपनी में कब क्या हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन दूसरी तरफ यही छोटी-छोटी कंपनियां ही होती है जो हमारा पैसा 5-10-15 साल की अवधि में 50 से 100 गुना तक कर देती है।

माना आपने सिर्फ ₹10 हज़ार ही ऐसी छोटी कंपनी में इन्वेस्ट किया और किसी कारन कंपनी में कुछ issue आ गया तो आपके देखते ही देखते आपका पैसा 60% से 70% तक साफ़ हो जायेगा इतने lower circuit लगेंगे की आप बेच ही नहीं पाओगे। वही इसके अपोजिट जब ऐसी छोटी कंपनी दौड़ती है तो आपके द्वारा किया हुआ ₹10 हज़ार का investment अगले 5-10-15 साल में ₹5 लाख से ₹10 लाख तक हो सकता है। बस यही रिस्क है की हम future predict नहीं कर सकते है।

इसलिए छोटी छोटी कंपनियों में हमेशा छोटा-छोटा investment करना चाहिए अगर पैसा डूबा तो बस ₹10 हज़ार ही जायेगे वही अगर पैसा बना तो छप्पर फाड् बनेगा।

Sportking India ltd Share Performance (FAQ)

क्या Sportking India मल्टीबैगर स्टॉक है ?

हाँ, Sportking India ltd 2018 और 2021 का एक multibagger stock है। साथ ही लॉन्ग टर्म में भी कंपनी ने लोगो को उनके निवेश में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Sportking India ने 3 साल में कितना रिटर्न दिया?

Sportking India ltd ने पिछले 3 साल में 732.23% का रिटर्न देकर निवेशकों का पैसा 8.3x कर दिया।

Sportking India ने 5 साल में कितना रिटर्न दिया?

स्पोर्टकिंग इंडिया ने पिछले 5 साल में 333.38% का रिटर्न देकर निवेशकों का पैसा 4.3x कर दिया।

Sportking India ने अब तक कितना रिटर्न दिया?

Sportking India ltd ने लिस्टिंग डे से लेकर अब तक 24757.83% का रिटर्न देकर निवेशकों का पैसा 237x कर दिया।

Sportking India का 3 वर्ष (Years) का CAGR क्या है ?

स्पोर्टकिंग इंडिया के पिछले 3 साल का CAGR 102.65% है।

Sportking India का 5 वर्ष (Years) का CAGR क्या है ?

स्पोर्टकिंग इंडिया के पिछले 5 साल का CAGR 34.08% है।

हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी काफी महत्वपूर्ण और मूल्यवान लगी होगी। अगर इस लेख से आपने कुछ जाना है तो हम उम्मीद करते है की आप हमारे इस पोस्ट के रेट करेंगे और साथ ही सोशल मीडिया पर अपने मित्रों और अनुयायियों के साथ साझा करने के लिए कुछ समय देंगे। हमारे ब्लॉग को पढ़ने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद।

Rate this post

Leave a Comment